बागपत एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बॉर्डर चौकियों पर अन्य जनपदों से बागपत में आने वाले संदिग्ध वाहनों को रुकवा कर उनकी तलाशी कराई गई। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किए। वहीं अधिकारी भ्रमण करते रहे। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने देर रात पैदल गश्त करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बागपत की सभी बॉर्डर चौकियों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अन्य जनपद से बागपत जनपद में आने वाले संदिग्ध वाहनों को रुकवा कर उनकी तलाशी कराई गई। वहीं पूरी रात अधिकारी भी भ्रमण करते रहे। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज लेते रहे।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान भी किए। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानेदारों ने अपने क्षेत्र में सुरक्षा के मध्य नजर पैदल गश्त करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बागपत क्षेत्रधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है। संदिग्ध वाहनों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।