बागपत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने पश्चिम यूपी के कई जिलों में फर्जी तरीके से फर्जी सर्टिफिकेट और फर्जी मार्कशीट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी तरीके से बनाए गए सर्टिफिकेट मार्कशीट और मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए फर्जी तरीके से कागजात बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इस गिरोह को चला रहे थे। चंद पैसों में लोगों को फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट और फर्जी मार्कशीट दे कर फर्जी डिग्री धारक बना देते थे।
बागपत पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी। पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब मुखबिर ने इनके बागपत में होने की सूचना दी। पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त, दीपक निवासी बागपत, परवेज निवासी बागपत, समीर निवासी बागपत,रमीज़ निवासी मेरठ और राशिद निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से 2 लेपटॉप, 1 प्रिंटर, 8 मोहर, 2 इनकमपेड़, 4 पैन, 1 व्हाइटनर, मार्कशीट बनाने वाले 4 पेपर रिम, एक पोलोथिन से खुले पेपर,5 पोलोथिन में मार्कशीट बनाने वाले पेपर,मार्कशीट पर लगने वाले लोगो,5 चरित्र प्रमाण पत्र के खाली प्रारूप, बरामद हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।