बागपत की खेकड़ा पुलिस पर फायरिंग कर भागे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फिलहाल घायल अभियुक्त मुस्तफा 10 हजार का इनामी बदमाश है। जो एक्सप्रेस-वे पर तेल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बड़ागांव चौकी के समीप पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर रटोल की तरफ से आए 2 बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को घेर लिया और पुलिस टीम की तरफ से की गई फायरिंग में एक बदमाश मुस्तफा जो कि पिछले करीब 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था। एक्सप्रेस-वे पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भागे हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।