बागपत में बड़ौत के लुहारी गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुईं तीन सगी नाबालिग बहनों की आखिरी लोकेशन पंजाब के लुधियाना मिली। तीनों बहनें लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घूमती नजर आ रही हैं, लेकिन इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। लापता बहनों की तलाश करने के लिए एसपी ने पुलिस की चार टीमें गठित कर रखी हैं, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड व सोनीपत में तलाश कर रही हैं।
बता दें कि 17 जनवरी को लुहारी गांव निवासी एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के खेत में गन्ना छीलने गया था। गन्ना छीलने के बाद जब घर लौटा तो उसकी तीन नाबालिग बेटियां लापता थीं। व्यक्ति ने तीनों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।