हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में बुधवार की शाम एक बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ लोग आटो रिक्शा में सवार होकर आगरा की तरफ जा रहे थे, रास्ते में चंदपा कोतवाली क्षेत्र में केवलगढ़ी गांव के पास आगरा की ओर से आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई और इस घटना में ऑटो रिक्शा में सवार कई लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को पुलिस ने सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अनीता (37) और नैना (12) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार लोग हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद आगरा लौट रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि हादसे में दो अन्य लोग गंभीररूप से घायल हुए हैं, उनमें से एक को आगरा ले जाया गया है जबकि दूसरे का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है।