हर कोई जानना चाहता है कि बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा ? जब इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित किया गया तो उन्होंने उसी दिन कहा था कि दस सितंबर को समर्थकों की मिटिंग है। उसी मीटिंग में तय होगा कि वो अब क्या करेंगे। इसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और दस सितंबर का इंतजार किया जा रहा था।
अब इंतजार खत्म हो गया है। अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना में इमरान के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। सुबह दस बजे का समय रखा गया था। 9 बजे से ही समर्थकों का सागर रत्ना की ओर रूख शुरू हो गया था। माना जा रहा है कि इमरान मसूद इंडिया INDIA गठबंधन के साथ जा सकते हैं। इसी बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इमरान रालोद के साथ भी जा सकते हैं। दरअसअल बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की सराहना करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। दूसरा तर्क ये भी है कि रालोद ने भी इमरान मसूद को अपने खेमे में लाने के लिए जोर लगाए हैं। ऐसे मे कुछ समर्थक कह रहे हैं कि इमरान रालोद के साथ जाएंगे। इन सब कयासों के बीच समर्थक सागर रत्ना में जुट रहे हैं। कुछ ही देर बाद इमरान मसूद मंच से अपना अगले सियासी कदम की घोषणा करेंगे। इस मिटिंग पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की नजर बनी हुई है।