लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें 3 मुस्लिम कैंडिडेट्स भी हैं। बसपा ने वाराणसी से पीएम माेदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी को उतारा है।

बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट दिया है। श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं, जो तेलंगाना के रसूखदार बिजनेसमैन निप्पो ग्रुप से नाता रखती हैं। बीजेपी ने इस सीट से राजपूत बिरादरी के कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

किसे कहां से मिला टिकट?

1- मैनपुरी से शिवप्रसाद यादव
2- बदायूं से मुस्लिम खान
3- बरेली से छोटेलाल गंगवार
4- सुल्तानपुर से उदराज वर्मा
5- फर्रुखाबाद से क्रांति पांडे
6- बांदा से मयंक द्विवेदी
7- डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन
8- बलिया से ललन सिंह यादव
9- जौनपुर से श्री कला सिंह पत्नी धनंजय सिंह
10- गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह
11- वाराणसी से अतहर जमाल लारी को बनाया उम्मीदवार

BSP 5th Candidate List

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights