भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पचपेड़वा के इमिलिया कोड़र में थारू संस्कृति संग्रहालय बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश का पहला यह थारू संग्रहालय 5.5 एकड़ जमीन में 16 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। संग्रहालय में थारुओं के हस्त निर्मित उत्पाद, वेशभूषा , वाद्य यंत्र सहित अन्य सामग्रियां रखी जाएंगी। संग्रहालय के माध्यम से थारू संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी।