बरेली। इन्वेस्ट इन यूपी के तहत बरेली में डालमिया ग्रुप 727 करोड़ से शुगर मिल समेत तीन बड़े प्रोजेक्ट लगाएगा। कम से कम 400 लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में चयनित निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कवायद तेजी से हो रही है।
सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव ने बताया कि डालमिया ग्रुप ने इन्वेस्ट इन यूपी के तहत लखनऊ में इंटेंट फाइल किया था। कंपनी को ऐसी जगह पर जमीन चाहिए थी, जिसकी कनेक्टिविटी हाईवे से बेहतर हो। परिवहन के तीनों मार्ग रेल, बस और हवाई यात्र की अच्छी सुविधा हो। बरेली इन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है।
ऐसे में डालमिया ग्रुप अब बरेली में प्लांट लगाने की तैयारी में है। पर 727 करोड़ रुपये से तीन प्लांट लगाएगी। इनमें शुगर मिल, डिस्टलरी प्लांट और एथेनॉल प्लांट शामिल है। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि ग्रुप ने आंवला में 65 एकड़ जमीन की खरीद भी कर ली है। उसी के आसपास बाकी जमीन खरीदने में भी प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।
बरेली में औद्योगिक विकास के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ग्रुप ने आंवला में कुछ जमीन खरीद ली है। जिला उद्योग केंद्र कंपनी को हर संभव मदद कर रहा है। प्लांट शुरू होने पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा ।