थाना क्षेत्र के एक गांव की दिव्यांग बच्ची के पड़ोस में किशोर के घर में जामुन का पेड़ है। रविवार सुबह दिव्यांग बच्ची अपनी तीन साल की बहन व एक अन्य सात साल की बच्ची के साथ जामुन बीनने गई थी। किशोर ने दिव्यांग की छोटी बहन और उसके साथ आई लड़की को कुछ जामुन देकर घर भेज दिया, जबकि दिव्यांग बच्ची को घर में ही रोककर दरवाजा बंद कर लिया। छोटी बहन और उसकी साथी ने घर जाकर मां को बड़ी बहन को जामुन वाले घर में बंद करने के बारे में बताया। बेटी के बताने पर मां फौरन आरोपी किशोर के घर पहुंच गई। बच्ची भूसे के कमरे में मिली। उसने इशारे से मां को अपने साथ हुई हरकत के बारे में बताया। बेटी के इशारे मां समझ गई और इस हरकत पर आरोपी को मां ने डांट दिया। तब आरोपी वहां से अपने दूसरे घर चला गया। कुछ देर बाद आरोपी के परिवार के कुछ लोग पीड़िता के घर पहुंच गये। आरोपियों ने पीड़ित बच्ची के परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों ने पीड़िता और उनके परिजनों को बचाया। पुलिस ने राहुल गंगवार, अंकित, सोहनलाल और रमेशचंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।