बेहट(मनीष अग्रवाल)। सहारनपुर जनपद में बेहट पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी से लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया लंगड़ा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के दिशा निर्देशन में बदमाशों की धर पकड़ को चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रविवार को बेहट थाना प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह एव उपनिक्षक अजब सिंह , संदीप कुमार हेड कांस्टेबल भूपेंद्र कांस्टेबल संदीप कुमार के मुर्तजा नहर पुल पर चेकिंग की जा रही थी । जिसमे संदिध लोगो तथा वहां से आने जाने वालों की जाँच की जा रही थी। तभी मुर्तजा गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको चेकिंग हेतु रोकने का इशारा किया नहीं रख परंतु पुलिस पार्टी पर फायर करके नहर पटरी पर पावर हाउस पावरफुल किधर भागे, जिनका पीछा बेहट थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय टीम सरकारी गाड़ी से किया गया, दोनों बदमाश नहर पटरी से बैग की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिरने पर दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मरने से पर किए गए आत्मरक्षक की गई फायरिंग में एक बदमाश नौशाद पुत्र तसमिन निवासी सिकंदरपुर थाना मिर्जापुर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है एक बदमाश जंगलों की तरफ भाग जिसकी गिरफ्तारी हेतु कमिंग जारी है मौके पर एक तमंचा 315 बर दो जिंदा कारतूस 315 बर एक खोखा कर दो 315 बर एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर एक बैग कला जिसमें एक टैबलेट अन्य कुछ कागज जो थाना हजार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या में वांछित अभियुक्त है ,तथा बन्धन बैंक कर्मी से लूट की घटना में शामिल पाया गया । जिससे रूपया व अन्य सामान बरामद व प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights