उत्तराखंड के मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा (विस) क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मंगलौर सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बद्रीनाथ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा। बदरीनाथ में 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 01 लाख, 02 हजार, 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मंगलौर विस में कुल 01 लाख 19 हजार, 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।

Live Updates: 

  • कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन खुद घायलों को लेकर पहुंचे सरकारी अस्पताल। सौ राउंड फायरिंग करने का भी लगाया आरोप।
  • लाठी-डंडे चलने से घायल हुए कई लोग। मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
  • मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े।
  • बदरीनाथ विधानसभा सीट में ब्लाक परिसर बूथ में मशीन खराब

बता दें कि मंगलौर सीट पर पिछले वर्ष अक्टूबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण उपचुनाव की जरूरत हुई है। मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर भाजपा कभी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। इस सीट पर पहले या तो कांग्रेस या फिर बसपा का कब्जा रहा है। इस बार बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के खिलाफ मैदान में उतारा है। गुज्जर नेता और भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी मैदान में हैं।

वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला होगा। भुटोला कानून में स्नातकोत्तर हैं और चमोली जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं। अन्य उम्मीदवारों में सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और पूर्व पत्रकार नवल किशोर खली शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल ने बच्ची राम उनियाल को मैदान में उतारा है।

 

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights