बदायूं हत्याकांड में आए दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा साजिद की सैलून पर फेशियल करने आए युवक ने किया है जिसमें उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।
घटना से 3 घंटे पहले साजिद की दुकान पर पहुंचे एक युवक ने कई बड़े खुलासे करते हुए बताया कि मैं करीब 3:30 उसकी दुकान पर पहुंचा था, मैंने फेशियल करने के लिए कहा इसी दौरान मैंने देखा कि साजिद बहुत परेशान है। उसे अंदर ही अंदर कोई बात बहुत परेशान कर रही थी और वह काफी तनाव में दिख रहा था।
युवक ने बताया कि वह फेशियल करने के दौरान ही अचानक रोने लगा। उसे रोता देख मैं भी हैरान रह गया। मैंनेउसे समझाया और चुप रहने की बात भी कहीं उसे रोने की वजह भी पूछी। लेकिन उसने कोई वजह नहीं बताई।
साजिद ने मंगलवार की शाम 6.30 बजे वारदात को अंजाम दिया था। साजिद ने चार बजे अपनी दुकान बंद कर दी थी। वह किसी गहरे सदमे में है। उसके आत्मघाती कदम उठाने का खतरा लग रहा था, लेकिन यह नहीं लगा कि वह दो बच्चों की हत्या कर देगा।
कोई तो ऐसी बात थी, जिसे लेकर साजिद खुद को संभाल नहीं पा रहा था। साजिद की परेशानी का क्या विनोद ठाकुर के घर से कोई ताल्लुक था, इस सवाल का जवाब मिलना ही चाहिए।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जावेद और साजिद के मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। उससे कुछ तथ्य सामने आने की उम्मीद है। अब तक जो जावेद ने बताया है हम उसके अनुसार भी छानबीन कर रहे हैं। जल्द ही वारदात की वजह तलाश ली जाएगी।