हा कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कुबूल की और बताया कि कत्ल को अंजाम देने का उसका मकसद बदला लेना था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
कुमार के मुताबिक, सरफराज ने बताया कि उसके छोटे भाई मनु ने 2023 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था और इस मामले में अदालत ने मनु को दोषी ठहराया था और वह वर्तमान में 20 साल कैद की सजा काट रहा है। उन्होंने बताया कि मनु को सजा दिलाने में बलात्कार पीड़िता के भाई ने अहम भूमिका निभाई थी और इसी को लेकर वह उससे रंजिश रखता था।
बदला लेने के लिए की दुष्कर्म पीड़िता के भाई की हत्या
कुमार ने बताया कि सरफराज ने एक साजिश के तहत बलात्कार पीड़िता के भाई से दोस्ती की और शुक्रवार शाम को उसे कमला नेहरू नगर में एक सुनसान जगह पर शराब पीने के लिए ले गया तथा शराब पीने के दौरान सरफराज ने एक बड़े पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। कुमार ने बताया कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना हुआ पत्थर बरामद कर लिया है।