मुजफ्फरनगर। गांव मुझेड़ा में भाकियू तोमर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मेहराजुद्दीन की हत्या में पुलिस ने फरार चल रही पत्नी शमा को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी मेरठ निवासी आकिब की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या वाली रात से पहले दिन मेहराजुद्दीन ने प्रेम प्रसंग का विरोध करते हुए पत्नी की पिटाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए हत्या की गई।
मीरापुर इंस्पेक्टर रविंदर सिंह यादव ने बताया कि मेहराजुद्दीन की पत्नी शमा को मोंटी तिराहे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि लगभग ढाई साल पहले उसकी शादी मेहराजुद्दीन से हुई थी। आठ दिन पूर्व मेहराजुद्दीन ने उसे उसके मेरठ निवासी प्रेमी आकिब के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। आकिब और मेहराजुद्दीनकी मारपीट हुई थी। इस वजह से उन दोनों आए दिन विवाद रहता था।
वारदात से एक दिन पहले मेहराजुद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का बदला लेने के लिए उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर शनिवार की अलसुबह मेहराजुद्दीन की हत्या की थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी शमा का चालान कर दिया है। उसका प्रेमी आकिब अभी फरार है।