बागपत जनपद के बड़ौत में सराय रोड पर स्थित शंकर नमकीन बनाने की फैक्टरी में बृहस्पतिवार तड़के अचानक आग लग गई। जिससे आसपास स्थित फैक्टरी मालिकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने का सही कारण नहीं पता चल सका है और न ही इस संबंध में कोई तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।