उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम में लगा स्टेज टूटने से दो दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यहां आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो गई। तभी यह हादसा हुआ है।
वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय और एडिशनल एसपी भी पुलिस बस के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे। 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया।”
इस घटना पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव तेज करने के निर्देश दिए हैं।
यह कार्यक्रम बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के मैदान में चल रहा था। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।