कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चे 8 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। पूर्णिमासी के अवसर पर कासगंज की पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट ही सड़क हादसा हो गया।