जगराओं में मंगलवार देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मोगा रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब के बाहर पुल पर एक ट्रक में जोरदार धमाका हो  गया। रात करीब 12 बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार चौकी बस स्टैंड पुलिस अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि ट्रक में 2  CNG  सिलेंडर  फटने  के कारण  यह  धमाका हुआ। 

big explosion in punjab at midnight


धमाका इतना जबरदस्त था कि 3-4 किलोमीटर के दायरे में इसकी आवाज सुनी गई, जिसे सुनकर लोग बुरी तरह हिल गए। दुर्घटना के दौरान ट्रक में लदे सभी बिस्कुट भी नष्ट हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नगर कौसिंल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पुल पर एक एम्बुलेंस खड़ी कर दी तथा इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया। रात साढ़े बारह बजे तक ट्रक से धुआं निकलता रहा। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने विस्फोट के बाद कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, उनकी पहचान और वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights