सहारनपुर। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बडगाँव जनपद सहारनपुर द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त पिता व पुत्र दोनों गैंगस्टर एक्ट में लिप्त की ढाई करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया गया।
बडगांव थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त राकेश त्यागी पुत्र अतर सिंह नि0 गण ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बडगाव जनपद सहारनपुर व
आशीष पुत्र राकेश त्यागी नि0 ग्राम जडौदा पांडा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश के अनुपालन में धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अभियान 1986 के अन्तर्गत तहसीलदार रामपुर मनिहारान की मौजूदगी में अन्य टीम के साथ निम्नलिखित सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही बुधवार को की गयी।थाना बडगांव में जड़ौदा पांडा के पूर्व प्रधान व पिता की ढाई करोड़ की संपत्ति को राजस्व की विभाग की टीम द्वारा कुर्क किया गया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया, कुख्यात अपराधियों की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क की गई है, इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है क्योंकि पुलिन और प्रशासन ने विभिन्न अपराधों में सम्मिलित पिता व पुत्र अभियुक्त राकेश पुत्र अतर सिंह व आशीष पुत्र राकेश निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा, थाना बड़गांव, ब्लॉक नानौता, तहसील रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर अविध रूप से अर्जित करोड़ों रूपये की संपत्ति की कुर्की का आदेश न्यायालय जिलाधिकारी से प्राप्त किया था।जिसके बाद मुनादी कराई गई और अपराधियों की संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस चश्पा कर दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश के क्रम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल राजष्व टीम सहित क्षेत्राधिकार देवबंद, व थाना अध्यक्ष बड़गांव विशाल श्री वास्तव मय फोर्स के, साथ करोड़ों की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही ढोल बजवाकर एवं प्रसारण कराकर की है।