सहारनपुर/बड़गांव थाना परिसर में कावंड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर व बकरीद के अवसर पर धर्मगुरूओं की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सीओ देवबंद रामकरन ने इस दौरान सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार पर किसी भी पशु की कुर्बानी खुले में नहीं की जाएगी। अगर इस तरह के खुले में कुर्बानी की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों और होटलों पर मीट प्रयोग पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। त्यौहार पर कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आगामी समस्त त्यौहार को भाई चारे के साथ मनाने एवं क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसएसआई संजीव शर्मा, एसआई यशपाल सिंह, प्रधान शिवकुमार सिंह, कमल राणा, अंमरीश राणा, मनोज राणा, अनवर, शोएब,संजय कुमार, रियासत, मोईनुद्दीन सुरेश सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।