देश भर में आज यानी 24 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीसरा बजट पेश किया गया। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के प्रमुख शहर वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ अन्य शहरों में तेल के मौजूदा दाम क्या है, आइए जानते हैं।
24 जुलाई 2024 यानी बुधवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं आज के ईंधन के दाम-
लखनऊ
पेट्रोल 94.56 रुपए
डीजल 87.75 रुपए
कानपुर
पेट्रोल 94.54 रुपए
डीजल 87.63 रुपए
प्रयागराज
पेट्रोल 95.39 रुपए
डीजल 88.42 रुपए
मथुरा
पेट्रोल 94.41 रुपए
डीजल 87.44 रुपए
वाराणसी
पेट्रोल 94.92 रुपए
डीजल 88.08 रुपए
मेरठ
पेट्रोल 94.36 रुपए
डीजल 87.41 रुपए
आगरा
पेट्रोल 94.59 रुपए
डीजल 87.62 रुपए
नोएडा
पेट्रोल 95.01 रुपए
डीजल 87.83 रुपए
गोरखपुर
पेट्रोल 94.93 रुपए
डीजल 88.09 रुपए
गाजियाबाद
पेट्रोल 94.65 रुपए
डीजल 87.75 रुपए