शामली। जनपद की शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान न होने पर किसानों का गुस्सा फूट पडा। उत्तेजित किसानों ने अपर दोआब शुगर मिल में तालाबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया। शुगर मिल के दोनों गेटों व अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी के चलते कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया। उल्लेखनीय है कि जनपद की तीनों चीनी मिलों पर करीब 535 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान है। सबसे ज्यादा शामली शुगर मिल पर बकाया भुगतान होने पर किसान आन्दोलनरत है। पिछले करीब डेढ महीनों से शामली शुगर मिल से जुड़े किसान धरना दे रहे हैं। किसानों ने पहले जिला गन्ना समिति में धरना दिया और उसके बाद शामली शुगर मिल में भी धरना दिया, लेकिन भुगतान नही मिल सका। जिसका मुख्य कारण शामली शुगर मिल की माली हालत खराब होना है। बुधवार को किसानों ने पूर्व में घोषित चेतावनी के अनुसार शामली शुगर मिल में तालाबंदी की। इस दौरान पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान भुगतान की मांग पर अड़े रहे। किसानों ने शामली शुगर मिल के दोनों गेट, डिस्टलरी और मैन फैक्ट्री यार्ड सहित मिल अधिकारियों के कार्यालयों में ताला जड दिया, जिससे मिल का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था। मिल में तालाबंदी करने के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की। इस अवसर पर संजीव लिलौन, चैधरी करण सिंह, राजेन्द्र, महिपाल सिंह, राजपाल आदि मौजूद रहे।