पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट में से विष्णुपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखा गया। मुकाबला इतना करीबी था कि इस सीट के लिए मतों की गिनती के दौरान दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें कई बार दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे से कुछ हजार वोटों से बढ़त बनाते हुए देखे गए। आखिर में बाजी भाजपा के सौमित्र खां के हाथ लगी। सौमित्र और उनकी पूर्व पत्नी एवं टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल के बीच हुए चुनावी मुकाबले में हार-जीत का अंतर सबसे कम रहा। भाजपा के सौमित्र खां ने विष्णुपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर केवल 5,567 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुजाता मंडल को हराकर यह जीत दर्ज की। खां ने 2014 में टीएमसी उम्मीदवार के रूप में विष्णुपुर से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने पाला बदलकर 2019 में दूसरी बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में 78,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।