पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक महिला के ‘‘मारे जाने’’ को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। इस संबंध में एक सूत्र ने जानकारी दी कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है। बोस ने बनर्जी को आधिकारिक संदेश भेजा है जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के मापदंडों के भीतर हो।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू की गई है। वहीं इस मामले पर पुलिस ने कहा कि बुधवार रात नंदीग्राम में अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

बुधवार की रात को नंदीग्राम में एक अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाली महिला जो कि भाजपा कार्यकर्ता थी उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोधी प्रदर्शन भी किया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने जान बूझकर 25 मई को होने वाले चुनाव से पहले नंदीग्राम में हिंसा भड़काई है।

भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि यह हिंसा मुख्यमंत्री और उनके भतीजे द्वारा उकसाए जाने के कारण हुई है। नंदीग्राम से भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रभावित लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी जानती है वह हर रही है इसलिए राज्य में सत्ता धारी पार्टी ने भाजपा को निशाने पर लेकर उन्हें दबाने की कोशिश की और यह हिंसा करवाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights