आज के समय में शायद ही आप अपने दिन की कल्पना मोबाइल (Mobile) के बिना कर पाएं। पढ़ाई-ऑफिस के काम से लेकर घर के काम तक, हर एक काम के लिए हमें फोन की जरूरत पड़ती है। हालांकि, बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि 1 साल के बाद फोन (Phone) में हैंग जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ समस्याओं को दूर करने के हैक्स बताएंगे।
फोन शुरुआत में बहुत स्मूथ चलता है, लेकिन एक समय के बाद हैंग होने लग जाता है। ऐसा सिर्फ किसी विशेष फोन नहीं, बल्कि हर फोन में होता है। इसके लिए आपको केवल फोन में मौजूद एक्स्ट्रा ऐप्स, फोटोज, वीडियोज को डिलीट करना है।
आपको जरूरत है कि आप फोन के स्पेस को फुल ना करें। बहुत से लोगों का फोन इसी वजह से हैंग होता है। इसके अलावा कोशिश करें कि आप घंटों तक लगातार फोन का इस्तेमाल ना करें।
अगर आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है तो इसके लिए आपको फोन को चार्जिंग पर लगाकर नहीं चलाना है। फोन को बार-बार चार्ज ना करें। जरूरत ना होने पर इंटरनेट, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन्स को बंद कर दें। इन ट्रिक्स की मदद से आपको फोन की बैटरी लंबी चलेगी और खराब नहीं होगी।
फोन की बॉडी को लंबे समय तक चलाने के लिए कवर जरूरी है। कवर लगाने से गंदगी फोन तक नहीं पहुंच पाती है। वहीं, स्क्रीन पर टैंपर ग्लास लगाने से फोन की स्क्रीन पर किसी तरह के स्क्रैच नहीं आते हैं।
हमारे फोन में समय-समय पर नोटिफिकेशन आता है कि आपको फोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। हालांकि, हम मैसेज को देख कर नजरअंदार कर देते हैं। अपग्रेडेड मोबाइल ज्यादा स्मूथ चलता है।