नोएडा सेक्टर – 94 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास फुटपाथ पर बैठे श्रमिकों को तेज रफ्तार से आ रही लैंबोर्गिनी कार ने टक्कर मार दी। घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है। घायल श्रमिकों की पहचान झारखंड निवासी रंभू और डीजैन रविदास के रूप में हुई है।
घायलों के परिजनों की तरफ से अभी तक शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है।
कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक कुमार ( 23 ) चला रहा था। पुलिस का कहना है कि दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। वह इटावा के मूल निवासी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से लैंबोर्गिनी खरीदने के लिए आया था। वर्तमान में मृदुल नोएडा के सुपरनोवा सोसाइटी में रहता है। हादसा टेस्ट ड्राइव करते समय हुआ है।
पुलिस का दावा है कि कार चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने श्रमिकों को चपेट में ले लिया। चालक भागने की फिराक में था पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
सोशल मीडिया मृदुल तिवारी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख और यू-ट्यूब पर 1.87 करोड़ फॉलोअर हैं। वहीं जिस कार से हादसा हुआ है भारत में उसकी कीमत चार करोड़ रुपये से नौ करोड़ रुपये तक है।