फूलपुर विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उप चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ गंगानगर के सराय इनायत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने सोमवार को बताया कि सपा उम्मीदवार मुजतबा सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कथित तौर पर वर्ग विशेष के व्यक्तियों के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौतम की तहरीर पर सराय इनायत थाने में सिद्दीकी के खिलाफ रविवार को एससी/एसटी अधिनियम और बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर जानिए क्या बोले मुजतबा सिद्दीकी?
मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्दीकी ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कभी दलित समाज के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा। मीडिया ने मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। जिस दलित समाज के बल पर मैं तीन बार विधायक रहा, उनके खिलाफ मैं कैसे कुछ कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि मुझसे अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। यह प्राथमिकी मुझे फंसाने और दलित समाज के मन में मेरे प्रति गलत भावना पैदा करने के लिए दर्ज कराई गई है। मुजतबा सिद्दीकी दो बार सोरांव से और एक बार प्रतापपुर से विधायक रहे हैं। आगामी उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सिद्दीकी को ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।