जिले से डबर मर्डर की घटना सामने आई है, जहां शनिवार की सुबह दो युवकों की लाश मिली है। घर से 35KM दूर युवकों लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल से एक बाइक और 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जलालपुर थाना इलाके के मकनपुर गांव की है। मृतकों की पहचान अशरफ और फारुख के रूप में हुई है। दोनों युवकों को सिर और सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फारूख का हाथ बांधकर उसे घुटने पर बैठाकर सिर में गोली मारी है, जबकि अशरख के सीने में गोली मारी गई है।
वहीं शनिवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान लड़कों ने 2 डेड बॉडी पड़ी हुई देखी, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया, फोरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
