गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 31,645 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “इजराइली बमबारी की जद में 61 फिलिस्तीनी मारे गए, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 31,645 हो गया।”
इजराइली मीडिया ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दोहा पहुंचेगा। जिसके बाद हम संघर्ष विराम सहित कैदियों की रिहाई पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे, जो कि फिलहाल हमास के कैद में हैं।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “इजराइल द्वारा घेराबंदी किए जाने के बाद गाजा में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जहां संयुक्त राष्ट्र ने बार-बार तटीय क्षेत्र के 24 लाख लोगों पर अकाल पड़ने की चेतावनी दी है।