फिरोजाबाद जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार तड़के आए तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में घटी जिसमें खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) पत्नी धर्मेंद्र आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई।

झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी में घटी जिसमें खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

दोनों स्थानों पर तहसील की टीम भेजी गई है। अपर जिलाधिकारी राजा ने बताया कि शासन को दैवीय आपदा राहत कोष से राहत राशि देने के लिए अवगत करा दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights