मुजफ्फरनगर। तितावी गांव में देर रात फावले से काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इससे पहले घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद घायल को बचाया नहीं जा सका। जबकि दो अन्य घायलों को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। मारपीट की घटना के पीछे आंबेडकर जयंती पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद को बडा कारण माना जा रहा है। शनिवार देर रात हुए विवाद में लाठी डंडे और धारदार हथियार भी चले। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर पांच लोगों को अरेस्ट किया है। अंबेडकर जयंती के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर गांव तितावी में दलित समाज के दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। लेकिन गांव के लोगों ने विवाद को सुलटा दिया था। गांव के अक्षय ने बताया कि गांव के ही शक्ति और जसविदर पक्ष के लोगों में डीजे को लेकर शनिवार देर रात दुबारा से विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने बताया की उनका बडा भाई 45 वर्षीय संजीव बच्चों को बिस्किट दिलाने के लिए गांव में ही दुकान पर जा रहा था। इस दौरान शक्ति और दूसरे पक्ष में विवाद होता देख संजीव ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि उसी समय संजीव पर दबंगों ने फावले से वार किया। इसके बाद लाठी डंडो और धारदार हथियारों से भी हमला बोल दिया। हमले में संजीव और छोटा भाई विपिन तथा चाचा का लडका शिवम भी घायल हुए। अस्पताल में संजीव की मौत हो गई।
दलित युवक की हत्या के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना इंचार्ज रमेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सभी हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी सुषमा की दो साल पहले आकस्मिक मौत के बाद संजीव अपने तीन मासूम बच्चों का एकमात्र सहारा था। दिन भर मजदूरी करता,शाम को बच्चो को भोजन बनाकर खिलाता। अब कातिलों ने तीन मासूम बच्चों के एकमात्र सहारे को छीन लिया है। सबसे बड़ी बिटिया तनु की आयु आठ साल है। उससे छोटा अक्षित पांच वर्ष तो लविश अभी मात्र ढाई साल का ही है। पिता की हत्या के बाद मासूम बच्चे सहमे हुए है। पुलिस के अनुसार हत्या और जानलेवा हमले के मामले में एफआइआर दर्ज कर पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। बताया कि पुलिस ने तेजपाल पुत्र पीरू, शक्ति पुत्र तेजपाल, अजय पुत्र तेजपाल और दीपक तथा अंकुश निवासीगण तितावी को अरेस्ट कर लिया। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। थाना तितावी प्रभारी निरीक्षक रविंदर यादव का कहना है कि पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।