सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के फाजिल्का जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन में एक थैले में तीन पिस्तौल थी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन को देखकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं। बाद में व्यापक तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने चीन निर्मित ड्रोन के साथ एक थैला बरामद किया।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि थैले में तीन पिस्तौल और सात मैगजीन मिलीं। यह बरामदगी फाजिल्का जिले के महारसोना गांव के पास हुई। एक अन्य घटना में बीएसएफ ने गुरदासपुर जिले के रत्तर छत्तर गांव के पास एक खेत से 2.3 किलोग्राम हेरोइन से भरा एक थैला बरामद किया।