एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर हाथरस से अपने प्रेमी के साथ फरार होकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची किशोरी का अपहरण कर लिया। इसके बाद देहरादून में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

जीआरपी हरिद्वार ने खोजबीन के बाद आरोपी के घर पर छापा मारा तो बहराइच उत्तर प्रदेश की भी एक किशोरी बरामद हुई। उसके साथ भी फर्जी पुलिसकर्मी यही घिनौना काम करता आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।सामने आया है कि दोनों किशोरियों का अपहरण हरिद्वार रेलवे स्टेशन से किया गया था।

एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने बताया कि यूपी के हाथरस से एक नाबालिग प्रेमी युगल फरार होकर ट्रेन से 14 जून को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा था। रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उन्हें डराया-धमकाया। इसके बाद वह किशोरी को अपने साथ ले गया।
देर शाम तक किशोरी वापस नहीं लौटी तो किशोर ने जीआरपी थाने पहुंच कर एसओ अनुज सिंह पूरी कहानी बताई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर साफ हो गया कि किशोरी को ले जाने वाला शख्स पुलिसकर्मी नहीं है। इधर, किशोर की सूचना पर हाथरस से उसके परिणामजन भी पहुंच गए। छानबीन के बाद जीआरपी की एक टीम ने देहरादून के डोबाल वाला पथरिया पीर के पास छापा मारकर आरोपी के घर से पीड़िता के अलावा एक अन्य किशोरी को भी बरामद कर लिया।
जीआरपी की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अर्जुन सिंह राणा निवासी- डोबाल वाला पथरिया पीर देहरादून डरा धमकाकर दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर हत्या की धमकी दे रहा था। एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने बताया कि बहराइच की किशोरी का भी रेलवे स्टेशन से अपहरण किया गया था।किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म, हत्या की धमकी देने, पोक्सो ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights