नगर निगम ने महानगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अनोखी पहल की है। शादी-ब्याह में भोजन परोसने के लिए इस्तेमाल होने वाले थर्माकोल और प्लास्टिक की प्लेट, थालियों की मात्रा कम करने के लिए निगम ने बर्तन बैंक बना डाला। इसमें पांच हजार से अधिक स्टील के बर्तन हैं। इन्हें कोई भी किसी कैटरिंग हाउस के मुकाबले काफी कम किराए पर आयोजनों के लिए ले सकता है। खास यह कि गरीबों को ये बर्तन बैंक निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।