सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना सदर बाजार, सहारनपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुये हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार, मामला है दिनांक 31.3.2024 का जहाँ वादी सतीश कुमार पुत्र स्व० शेर सिंह निवासी रामनगर पठानपुरा, दुर्गामन्दिर वाली गली थाना सदर बाजार सहारनपुर द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर सचिन पुत्र सुरेन्द्र व अन्य साथी के विरूद्ध वादी के पुत्र नमन की गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में मामला पंजीकृत कराया गया था। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेत्तृव में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज अभियुकित सचिन उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र नि० म0न0 2/1004 मौहल्ला रामनगर पठानपुरा थाना सदर बाजार सहारनपुर को काशीराम बस अड्डे दिल्ली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ढमोला नदी सपना पुल के बराबर में पुराने पुल के नीचे घटना के बाद छिपाया हुआ घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरे पड़ोस मे मेरी ही जाति के नमन व अमन पुत्रगण सतीश कुमार व उसके चार पाँच चचेरे तहेरे भाई है। ये लोग मेरी महिला मित्र को लेकर मुझपर छिंटाकशी करते थे तथा करीब छः महीने पहले इन लोगो ने मेरी पिटाई भी की थी। मैंने तभी इन पाँचो भाईयो से बदला लेने की ठान ली। दिनांक 31.03.2024 को ये सभी भाई गली में टहल रहे थे तभी मैं मौका पाकर गली में चुपचाप खड़ा हो गया और फोन का बहाना बनाकर फोन देखने लगा तभी नमन मेरी तरफ आ रहा था तो मैंने तमंचा निकाला और जैसे ही मैंने नमन पर तमंचा ताना तो नमन तुरन्त पीछे मुड़कर भागने लगा तभी मैंने पीछे से नमन को गोली मार दी जो उसकी पीठ में जा लगी और वह वही गिर पड़ा। तभी मैं वहा से भाग गया तथा ढमौला नदी सपना पुल से बराबर पुराने पुल के नीचे तमंचा व कारतूस छिपा दिया तथा पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार चला गया आज मैं अपने वकील के पास आया था तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।