मंझनपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी व डंडे से वार कर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंकने के बाद अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने हत्या के बाद बेटी का शव एक बोरे में भरकर गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया और थाने में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका साथ देने वाली उसकी एक नाबालिग बेटी को पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 14 अक्टूबर को थाना मंझनपुर में इसी क्षेत्र के तेजवापुर निवासी एक महिला शिवपति ने तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी दो अक्टूबर को गोबर फेंकने खेत की ओर गई थी और उसके बाद से वह वापस नहीं आई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने 26 अक्टूबर को ग्रामीणों की सूचना पर एक लड़की का शव तेजवापुर गांव के बाहर खेत में स्थित एक कुएं से बरामद किया। शिवपति ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की।
सख्ती से पूछताछ की गई तो शिवपति ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम संबंध गांव के ही एक लड़के से चल रहा था और यह बात जब उसे पता चली तो उसे काफी समझाया। बदनामी तथा उस लड़के को फंसाने के उद्देश्य से दो अक्टूबर की मध्य रात्रि उसने, मीरा (मृतका की भाभी) व एक अन्य बेटी ने कुल्हाड़ी व डंडा से प्रहार कर लड़की की हत्या कर दी।