श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में बीते 8 दिसंबर को एक महिला की हत्या कर शव को नाले के किनारे फेंक दिया गया। महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। उसके हाथ पर परिवार वालों का नाम लिखा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला की पहचान करने की काफी कोशिश किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पहचान न होने के कारण पुलिस ने महिला के शव को जिला चिकित्सालय भिनगा मर्चरी मे रखवा दिया गया। दो दिन बाद 10 दिसंबर को इकौना थाना के गांव मदारा के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने मृतका की पहचान अपनी पत्नी के रूप में किया। पुलिस ने सुरेंद्र की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की तो पूरे घटनाक्रम की पोल खुल गई।

जिले के इकौना थाना के गांव मदारा की रहने वाले सुरेंद्र यादव पुत्र बच्चा राम की पत्नी का इसी थाना क्षेत्र के पड़ोस गांव चिरैंधापुर के रहने वाले बाबू उर्फ विजय कुमार पासवान से प्रेम प्रसंग चलने लगा। नजदीकियां काफी बढ़ने पर महिला को लेकर वह अपने घर चला गया। घर ले जाने पर पारिवारिक कलह शुरू हो गई। जब मामला किसी तरह से शांत नहीं पड़ा। तो उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 8 दिसंबर को बाजार घूमने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठकर लाया। और उसे ले जाकर सेमगढा क्षेत्र में हत्या कर सांधी नाले के किनारे शव को फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने नाले के किनारे खून से लतपथ महिला का शव पड़ा देखा। तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर भिनगा जिला अस्पताल के मर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया। 2 दिन बाद मृतका के पति ने अपनी पत्नी के रूप में महिला की पहचान की। पति की तहरीर पर आरोपी बाबू उर्फ विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पूरे मामले की पोल खुल गई। इस मामले में एसपी ने एसओजी और इकौना पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एक गोपनीय सूचना के आधार पर इकौना पुलिस और एसओजी टीम ने पटहरिया पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में इकौना थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कल 25 दिसंबर को पटहरिया पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशान देही पर मृतका की मोबाइल भी बरामद हो गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights