बिहार के गोपालगंज ज़िले से चलती बस से युवती के छलांग लगाने का मामला सामने आया है। युवती को ज़ख्मी हालत में डायल 112 की टीम सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड से बस गुज़र रही थी, अचानक युवती ने चलती बस छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी करह से ज़ख्मी हो गई। फिल्हाल अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पश्चिम चंपारण ज़िले की रहने वाली युवती काजल (बदला हुआ नाम) का सीवान जिले के एक गांव (बड़हरिया थाना क्षेत्र) निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच पिछले 9 महीने से प्रेम संबंध निभाते आ रहे हैं।
रविवार को काजल मुलाक़ात के लिए बड़हरिया (प्रेमी के गांव) पहुंची, लेकिन युवक ने मिलने से इनकार कर दिया। प्रेमी के इनकार से नाराज़ प्रेमिका पहुंची बड़हरिया से गोपालगंज जाने के क्रम में चलती बस से ही छलांग लगा दी।
युवती के छलांग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने आनन फानन में घायल युवती को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती ने बताया कि वह पश्चिम चंपारण की निवासी है। सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में उसके नाना का घर है।
काजल 9 महीने पहले बड़हरिया में अपने नाना के घर घूमने आई थी। आधार कार्ड के सिलसिले में बड़हरिया आधार कार्ड सेंटर गई थी। संटेर पर आधार कार्ड बनाने वाले युवक से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम में तब्दील हुई। इसके बाद इश्क परवान चढ़ने लगा।
प्रेमी ने मिलने से इनकार किया, तो इसी बात से नाराज़ होकर चलती बस से कूद गई। नगर थाना पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो सदर अस्पताल में पहुंचकर युवती से घटना की जानकारी ली। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।