प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे प्रेमी युवक को रविवार की भोर में परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। शोर-शराबा हुआ तो गांव के दर्जनों लोग इकट्ठे हो गए। जिम्मेदार लोगों ने इज्जत का हवाला दिया और आपसी सहमति से शादी कर देने की बात कही। घंटो तक चली पंचायत के बाद देर शाम कस्बे में स्थित एक मंदिर पर उनकी शादी करा दी गई।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की ही एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। रविवार की भोर में युवती के परिजन जाग गए और युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस दौरान परिजनों ने प्रेमी युवक की पिटाई भी की। धीरे-धीरे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सजातीय होने के कारण दोनों की शादी कराने का हवाला दिया। पहले तो दोनों के परिजन तैयार नहीं हुए।
पंचायत ने लोक लाज का हवाला दिया तो प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करने को तैयार हो गए। कुछ देर बाद प्रेमी युगल के परिजन भी सहमत हो गए। इसके बाद मंदिर में जाकर शादी करा दी गई। यह शादी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मामला थाने तक नहीं पहुंचने की पुष्टि की।