कर्नाटक के आईटी मिनिस्टर प्रियांक खड़गे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एडिट किए हुए वीडियो को शेयर करके इसके जरिए राहुल गांधी को छवि को धूमिल करने के आरोप में खड़गे ने इन नेताओं के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
खड़गे का आरोप है कि अमित मालवीय ने राहुल गांधी का जो वीडियो शेयर किया है वह गलत तरह से राहुल गांधी को निशाना बनाता है, इसे 3डी से तैयार किया गया है। इस वीडियो को जेपी नड्डा और अरुण सूद जैसे शीर्ष भाजपा नेता आगे बढ़ा रहे हैं।
इस वीडियो को 17 जून को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया था। खड़गे का कहना है कि इस वीडियो को गलत मकसद से शेयर किया गया, इसके जरिए ना सिर्फ राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की गई बल्कि इस तरह से इसे दिखाने की कोशिश की गई ताकि दूसरे समुदाय के लोगों में उनकी गलत छवि बने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े।
बता दें कि अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है, वह एक कार्टून वीडियो है, जिसमे पीएम मोदी की विदेशी छवि की तारीफ हो रही है। वीडियो में कहा जाता है कि राहुल गांधी को इंटरनेशनल मीडिया सिर्फ एक मोहरे की तरह से इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि भारत वर्ल्डपॉवर बनने जा रहा है।
बता दें कि प्रियांक खड़गे कर्नाटक कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन नेता समाज में लोगों के बीच नफरत और वैमनस्यता फैला रहे हैं।
खड़गे ने अपनी शिकायत में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ यह जघन्य और गैरकानूनी अपराध है, जिसे भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया है, ताकि समाज में लोगों के बीच नफरत फैले।