कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार को हैदराबाद पहुंचेंगी, जहां वह तेलंगाना में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में महासचिव का पद संभालने के बाद तेलंगाना की उनकी पहली यात्रा होगी। पार्टी ने बताया कि वाद्रा सोमवार शाम सरूर नगर स्टेडियम में होने वाली ‘युवा संघर्ष सभा’ में ‘हैदराबाद युवा घोषणा पत्र’ भी जारी करेंगी।