आगामी 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर अयोध्या में तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान अयोध्या में सुरक्षा को देखते हुए सीएम योगी कई बड़े स्तर की मीटिंग कर चुके हैं। साथ ही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए कई अहम फैसले भी लिए हैं। अब सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने एक और बड़ा निर्देश जारी किया है। अयोध्या में 22 से 26 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में तैनात सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
पुलिस मुख्यालय लखनऊ की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक़, राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान अयोध्या के संवेदनशील हिस्सों में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी स्मार्ट फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, फोन इस्तेमाल करने के कारन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर ध्यान नहीं पाएंगे। पुलिसकर्मियों के लिए यह आदेश 22 जनवरी से लेकर अगले 4 दिनों तक यानी 26 जनवरी तक लागू रहेगा।
बता दें, रंक मंदिर उद्घटान समारोह के दौरान अयोध्या को सुरक्षा के हिसाब से कई अलग अलग जोन में बांटा जाएगा। रेड और येलो जोन में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।