लखनऊ: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पोस्ट पर कार्यरत प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। दरअसल, मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी यानी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अभी तक स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया नहीं हुआ है, इस वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति किया गया है।
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है। प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है।