प्रयागराज मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजय श्रीवास्तव से बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। प्रयागराज नगर निगम में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने मेयर पद के लिए इस बार अपने मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी का टिकट काटकर गणेश केसरवानी को उम्मीदवार बनाया था। इससे भाजपा में बगावत भी देखने को मिली थी। वहीं, भाजपा के समीकरण को तोड़ने के लिए सपा ने कायस्थ उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, बसपा ने सईद अहमद को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने प्रभा शंकर मिश्रा को टिकट दिया है। प्रभा शंकर मिश्रा करीब 30 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं। प्रयागराज में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उनका अपना वोट बैंक है। प्रयागराज में पहले चरण में 4 मई को मतदान हुआ था।

प्रयागराज में महापौर पद के लिए इस बार 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। मेयर की एक सीट के अलावा 100 वार्ड में पार्षद और आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 4 मई को मतदान हुआ था। प्रयागराज नगर निगम के 100 वार्ड में ईवीएम के जरिए वोट डाले गए थे। बता दें कि महापौर के 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं 100 वार्डों के लिए 921 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights