प्रयागराज: महाकुंभ मेला प्रभारी विजय किरण आनंद ने चार्ज लेते ही मेला के कार्यों में गुणवत्ता और तेजी के लिए पहल कर दी। जिसके मद्देनजर उन्होंने मंगलवार को कई कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे नगर निगम की नैनी स्थित 10 टन/ डे क्षमता वाली मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, जहां पर रीसाइक्लिंग सामग्री को अलग कर तैयार किया जाएगा, उसका निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को उसकी छमता को दो माह के भीतर बढक़र 50 टन/ डे तक लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेला प्रभारी विजय किरण आनंद ने नैनी में स्थित निर्माणाधीन बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण किया, और वहां पर संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय पूर्ण करने के निर्देश दिया।
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने ओल्ड यमुना ब्रिज से लेप्रोसी क्रासिंग तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया। वहां कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए ड्रेनेज तथा चौड़ीकरण का कार्य ड्राइंग के अनुसार ही करने को कहा। इसके अलावा मेला अधिकारी द्वारा मेडिकल चौराहे पर बने पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया तथा पिंक टॉयलेट्स को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है, इसकी गैप एनालिसिस कर एक आख्या प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।