प्रयागराज: यमुनानगर के बारा थानाक्षेत्र के सुंदरपुर गांव में चंद्रशेखर भारतीया की अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मचा रहा। आक्रोशित परिजनों, रिश्तेदारों और सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रयागराज रींवा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इसके एक दिन पूर्व प्रयागराज के गंगानगर में बुधवार को गोली मारकर इंसपेक्टर के बेटे की हत्या की गई थी। इसके अलावा २८ अगस्त को खीरी थाना क्षेत्र में बहन से छेडख़ानी का विरोध करने पर भाई को गैर समुदाय के दबंगों ने पीट पीट कर मार डाला था।
बारा में चंद्रशेखर भारतीया की हत्या के बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। लोग राजमार्ग पर चक्काजाम करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हे मनाने में नाकामयाब रहे। डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीना भी मौके पर पहुंचे। उन्हे भी वहां लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों का कहना था कि संतोष कुमार मीना का तो सीयूजी नंबर कभी उठा ही नहीं, और ना ही ये जनता से संवाद करना चाहते हैं। इनसे न्याय की उम्मीद रखना भी बेकार है।
बारा में हत्या के बाद चक्काजाम और प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस से जब हालात काबू में नहीं आए तो दूसरे क्षेत्रों के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। इस दौरान एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान, घूरपुर थाना प्रभारी संजीव चौबे समेत अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया। साथ ही अपराधियों पर शख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।