यूपी के प्रयागराज में 29 मार्च की रात को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन के बाउंड्री के अंदर आवासीय परिसर में एसएन मिश्रा की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद थाना पूरामुफ्ती में घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का दावा है कि आरोपी सौरभ से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता शिव कुमार पासी और माता सुनीता देवी एयरफोर्स कैम्पस के अंदर ही अधिकारियों के यहां घरेलू काम करते हैं।
आरोपी का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशाम्बी में बंद है। उसी को छुड़ाने के लिए आरोपी और उसके परिवार को पैसों की जरूरत थी। अभियुक्त सौरभ ने अपने बड़े भाई के पेशी के दिन अपने पिता और माता के साथ मिलकर एयरफोर्स स्टेशन के अंदर एसएन मिश्रा (मृतक) के घर में चोरी और लूट की योजना बनाई।
कैसे दिया घटना को अंजाम
अभियुक्त पिस्टल और अन्य सामग्री लेकर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के किनारे लगे पेड़ के सहारे बाउंड्री पार करके एसएन मिश्रा के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास किया, लेकिन घर के लोग जाग गए। तभी अभियुक्त द्वारा फिर हाथ को अंदर डालकर कुंडी खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन जब अंदर से लोगों ने चिल्लाया तो अभियुक्त ने उक्त पिस्टल से फायर कर दिया। मौके से आरोपी भाग निकला। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर क्यों इसी घर को निशाना बनाया गया।