भर्ती प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने और भर्ती संबंधी समस्याओं को समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार कार्मिक विभाग में एक नया अनुभाग बनाने की तैयारी में है। विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज़ करने के लिए शत प्रतिशत ई-अधिचायन भेजना अनिवार्य करने जा रही है। कार्मिक विभाग जल्द ही इस अनुभाग के गठन की प्रक्रिया पूरी करेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने रिक्तियों से सम्बंधित प्रस्ताव भेजने के लिए ई-अधिचायन पोर्टल शुरू किया है। यह प्रक्रिया अभी पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है। इसी के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक में कार्मिक विभाग में एक नए अनुभाग बनाने पर सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली गई और मंज़ूरी मिलते ही नया अनुभाग बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नए अनुभाग में कंप्यूटर में दक्ष युवाओं को रखा जाएगा साथ ही इस विभाग में कुछ विशेषज्ञ भी रखे जाएंगे। इस अनुभाग का काम सभी विभागों से समन्वय करके भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजना होगा।
भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने के अलावा ये अनुभाग मानव सम्पदा पोर्टल की देखरेख भी करेगा। कार्मिक विभाग का लक्ष्य एक साल के भीतर सभी कर्मचारियों का ब्यौरा ऑनलाइन करने का है।