जिले में निकले एक धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान से मिलता जुलता झंडा लहराए जाने का वीडियो तथा दूसरे धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें, PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें बोलने वाला वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने से लेकर लोगों में काफी रोष है। इस विडियो मे दिख रहा है की 21 सेकंड के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिले के खड्डा कस्बे में डीजे के साथ एक जुलूस निकल रहा है। पीछे पीछे लोगों की भीड़ धार्मिक नारा लगा रही है। इसमें एक युवक डीजे वाहन के ऊपर चढ़ा है तथा झंडा लहरा रहा है। यह झंडा काफी कुछ पाकिस्तानी झंडे जैसा ही है। चर्चा है कि वीडियो एक माह पहले का है। इस वीडियो के साथ ही दो तीन युवकों की तस्वीर तथा दूसरे धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इसी वीडियो में मोदी और योगी पर भी अपमानजनक बातें बोली जा रही हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय में काफी रोष है।
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। यह अत्यंत ही निंदित और राष्ट्रविरोधी काम है। इसके लिए जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कारवाई की जाए। SP कुशीनगर धवल जायसवाल बोले की वायरल वीडियो को जानकारी मिली है, इसका पता लगाया जा रहा है। दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights